April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़13मई आसमान से बरसी आग तापमान रहा 47.0 dig,, 2010 मै था 47.0, 11 साल* *बाद सूर्यनारायण ने फेकी आग की लपटें।*

राजगढ़13मई आसमान से बरसी आग तापमान रहा 47.0 dig,, 2010 मै था 47.0, 11 साल* *बाद सूर्यनारायण ने फेकी आग की लपटें।*

राजगढ़13मई आसमान से बरसी आग तापमान रहा 47.0 dig,, 2010 मै था 47.0, 11 साल* *बाद सूर्यनारायण ने फेकी आग की लपटें।*

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* गौरतलब है कि लगातार तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है परंतु आज 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर सूर्य भगवान अपने अर्धशतक से महज 3 रनों की दूरी पर है , 3 रनों की दूरी बनी रहे यही मनुष्य के जीवन के लिए अच्छा रहेगा मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाओं से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इसका असर पड़ने से तापमान में बढ़ौत्तरी हो गई है। जिसका खासा असर राजगढ़ मैं देखा जा रहा है जहां पर तापमान 47.0 dig के साथ आग बरसा रहा है। लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़ों ने बेचैन करके रख दिया है। दिन के समय कई लोग अपने मुँह पर कपड़ा बाँधकर निकल रहे हैं और इस दौरान वे शीतल पेय का सहारा भी लेते हुए नजर आ रहे हैं। *गर्मी में क्या करें* : थोड़ी – थोड़ी देर में पानी पीते रहें। होटलों पर मिलने वाला तला हुआ खाना न खायें। गंतव्य पर पहुँचने से पाँच मिनिट पहले कार का एसी बंद कर दें। मुँह पर कपड़ा बाँधें। कॉटन के कपड़े पहनें। बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर में घर से बाहर न जानें दें। छोटे बच्चों को दोपहर में बाहर ले जाने से बचें।

About The Author

Taza Khabar