राजगढ़11अक्टूबर*यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर अब पुलिस टीम की पैनी नजर।*
*सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नाम पते खंगाल कर भेजे जा रहे हैं नोटिस।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
पुलिस टीम के द्वारा जहां एक ओर लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाकर समझाइश दी जा रही है। साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जन सामान्य अपनी एवं सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान से खिलवाड़ करने लगातार नियम उल्लंघन कर रहे हैं।
इस तरह का लापरवाह रवैया रखने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस टीम ने अब सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया है। जिले के विभिन्न स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित टोल टैक्स पर लगे कैमरों की मदद से नियम उल्लंघन करने वालों के नाम पते खंगाले जा रहे हैं।
सड़क नियमों की अनदेखी करने वालों के वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी जानकारी निकाल कर उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार जन सामान्य से अपील की जा रही है की यातायात पुलिस टीम हर संभव प्रयास कर यातायात नियमों में सुधार लाने का प्रयास कर रही है परंतु जन सामान्य को भी इस ओर ध्यान देकर यातायात व्यवस्था के सुधारीकरण हेतु अपना योगदान देना होगा। इस प्रकार पुलिस एवं जनता आपस में एक दूसरे का सहयोग कर जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुचारू रख सकेंगे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न