March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़08जनवरी*जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई*

राजगढ़08जनवरी*जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई*

राजगढ़08जनवरी*जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई*
*जिले में 07 प्रकरण में 17 आरोपियों पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 07/01/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 17 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।
इसी तारतम्य में ताश पत्तों से जुआरी हारजीत का दाव खेलते खिलाते वाले आरोपीयों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है. थाना जीरापुर से जुआरी मांगीलाल बागरी, बाबूलाल वर्म, पहलाद राठौड़ निवासी परोलिया, थाना पचोर से 2 प्रकरण जुआरी महेश जाटव, जाकिर खान, कैलाश जाट निवासी पचोर, दूसरे प्रकरण में श्री सिद्धनाथ किरार, मुकेश जाटव, अशोक सोनी निवासी पचोर थाना सुठालिया दो प्रकरण में जुआरी राजेश लोधी, कपिल गौड़, जगदीश यादव एवं दूसरे प्रकरण में राहुल यादव, उमाशंकर उर्फ गोलू यादव, मुकेश यादव सर्व निवासी मऊ
इसी तारतम्य में पेन डायरी पर हारजीत के अंक लिखते दाव लगाते सट्टा कारोबारियों को हिरासत में लेकर सट्टा कारोबारियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है
थाना खुजनेर से सट्टा कारोबारी कालूराम दांगी निवासी बखेड़ थाना कुरावर से सट्टा कारोबारी संजू राठौड़ निवासी कुरावर।
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को नरसिंहगढ़ पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

About The Author

Taza Khabar