May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़07मार्च*विवाह सहायता योजना एवं अन्त्येष्टी अनुग्रह सहायता योजना की राशि का गबन कर धोखाधडी करने वालों को धरदबोचा*

राजगढ़07मार्च*विवाह सहायता योजना एवं अन्त्येष्टी अनुग्रह सहायता योजना की राशि का गबन कर धोखाधडी करने वालों को धरदबोचा*

राजगढ़07मार्च*विवाह सहायता योजना एवं अन्त्येष्टी अनुग्रह सहायता योजना की राशि का गबन कर धोखाधडी करने वालों को धरदबोचा*
*तलेन पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर धोखाधडी करने वाले को किया गिरफ्तार*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
तलेन की पुलिस टीम ने धोखाधडी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की है ।
दिनांक 06.03.22 को फरियादी मुख्य नगर पालिका अधिकारी भगवानसिंह भिलाला नगर परिषद तलेन जिला राजगढ म.प्र. ने एक लेखीय आवेदन पत्र जरिये तहसीलदार महोदय सारंगपुर के माध्यम से पेश किया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित योजना विवाह सहायता योजना एवं अन्त्येष्टी अनुग्रह सहायता योजना मे फर्जी तरीके से नगर परिषद के कर्मचारी कम्प्युटर आपरेटर – रवि उमठ निवासी वार्ड क्रमांक 03 तलेन, दैनिक वेतन भोगी – जितेन्द्र जोशी निवासी वार्ड क्रमांक 02 तलेन व सामुदायिक संगठक मुकेश सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 10 तलेन के द्वारा फर्जी तरीके से जितेन्द्र जोशी की बहन जिसकी शादी के बहाने से 51,000/- रुपये की राशि व एक अन्य की शादी के बहाने से 51,000/- रुपये की राशि जो की दोनो महिलाओं की शादी पूर्व मे हो चुकी थी जिनके विवाह के फर्जी दस्तावेज तैयार कर विवाह सहायता की राशि 1,02,000 रुपये/- जितेन्द्र जोशी के खाते मे डाली गई व एक ओर अन्य की शादी के बहाने से राशि 51,000/- रुपये विजेन्द्र सिंह के खाते मे डाली गई जबकि उपरोक्त तीनों महिलाओं की शादी पूर्व मे ही हो चुकी थी । जितेन्द्र जोशी के बडे पापा का पुत्र मृतक प्रेमनारायण जोशी की बीमारी से मृत्यु की 2,06,000/- रुपये जितेन्द्र जोशी के खाते मे डाली गई । एवं मुकेश सोनी द्वारा कुल राशि 3,59,000/- रुपये हेतु फर्जी दस्तावेज तैयार कर डिजिटल हस्ताक्षर से फर्जी नोटशीट तैयार की गई। उक्त तीनों आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से गबन की गई राशि को आपस मे बराबर बांट लिया गया ।
आवेदन पर से आरोपीगण रवि उमठ निवासी वार्ड क्रमांक 03 तलेन, जितेन्द्र जोशी निवासी वार्ड क्रमांक 02 तलेन व मुकेश सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 10 तलेन के विरूद्ध अप.क्र.89/22 धारा 409, 420, 467, 468, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशन में थाना तलेन के थाना प्रभारी उनि उमा शंकर मुकाती व उनकी टीम के द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी विवेचना मे आरोपियो रवि उमठ उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 तलेन, जितेन्द्रजोशी उम्र 33 साल निवासी वार्ड क्रमांक 02 तलेन व मुकेश सोनी उम्र 56 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 तलेन को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई जिनके द्वारा फर्जी तरीके से राशि का गबन करना स्वीकार किया । उक्त तीनो आरोपियों से 3,00,000 रुपये/- राशि बरामद कर ली गई है। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त होकर फर्जी नोटशीट तैयार करने के संबंध मे पूछताछ जारी है ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.