राजगढ़01नवम्बर*सूदखोरी के विरूद्ध थाना नरसिंहगढ द्वारा की गई कार्यवाही।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में सूदखोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सूदखोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी राजकुमार पिता रमेशचंद कुशवाह निवासी बाराद्वारी नरसिंहगढ को सूदखोर द्वारा 10 से 20 प्रतिशत ब्याज की दर पर राशि दी गई है फरियादी द्वारा रुपये वापस करने के पश्चात भी लगातार ब्याज की राशी के लिये धमकाया जा रहा है। फरियादी को थाना नरसिंहगढ द्वारा कई बार बुलाने पर एफआईआर करवाने के लिये तैयार नहीं था जिसे पुलिस के द्वारा समझाईस दी तब फरियादी एफआईआर करवाने के लिये तैयार हुआ फरियादी कि रिपोर्ट पर नरसिहंगढ में अपराध क्रमांक 639/2021 धारा 3/4 मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम एवं 387 भादवि का अपराध अरोपी प्रेमसिंह के विरूद्ध दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया उनि राकेश दामले का सराहनीय योगदान रहा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*