राजगढ़01नवम्बर*सूदखोरी के विरूद्ध थाना नरसिंहगढ द्वारा की गई कार्यवाही।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में सूदखोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सूदखोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी राजकुमार पिता रमेशचंद कुशवाह निवासी बाराद्वारी नरसिंहगढ को सूदखोर द्वारा 10 से 20 प्रतिशत ब्याज की दर पर राशि दी गई है फरियादी द्वारा रुपये वापस करने के पश्चात भी लगातार ब्याज की राशी के लिये धमकाया जा रहा है। फरियादी को थाना नरसिंहगढ द्वारा कई बार बुलाने पर एफआईआर करवाने के लिये तैयार नहीं था जिसे पुलिस के द्वारा समझाईस दी तब फरियादी एफआईआर करवाने के लिये तैयार हुआ फरियादी कि रिपोर्ट पर नरसिहंगढ में अपराध क्रमांक 639/2021 धारा 3/4 मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम एवं 387 भादवि का अपराध अरोपी प्रेमसिंह के विरूद्ध दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया उनि राकेश दामले का सराहनीय योगदान रहा ।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान