राजगढ़01अक्टूबर*वृद्धजन दिवस पर100 से अधिक उम्र के मतदाताओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरुप कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सम्मान, सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल और पुष्पहार से
सम्मानित किया। इस अवसर पर मतदाताओं ने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए।
इस दौरान अपर कलेक्टर कमल चंद नागर, डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान सहित मतदातागण उपस्थित रहे।
More Stories
सिकरहना बिहार20मई25*पचपकड़ी की स्थिति नारकीय
सहारनपुर20मई25*जनसेवा को समर्पित DIG अभिषेक सिंह: नन्ही कलम न्यूज़ की शिष्टाचार भेंट और जनसुनवाई में प्रशंसनीय पहल*
नई दिल्ली20मई2025*काशी से तय होगी चार राज्यों की रणनीती!