May 31, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ17फरवरी*कालीपीठ थाने को मिली सफलता*

राजगढ17फरवरी*कालीपीठ थाने को मिली सफलता*

राजगढ17फरवरी*कालीपीठ थाने को मिली सफलता*
*5 साल पुराने प्रकरण में 01 स्थाई वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
कालीपीठ टीम द्वारा 05 साल पुराने प्रकरण में फरार 01 स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार ।
माननीय सीजेएम. न्यायालय राजगढ़ के प्रकरण 375/2017 व अपराध क्र.49/2017 धारा 324, 341, 294, 323, 506, 34 भादवि, में जारी 01 स्थाई वारंट तामिली हेतु थाना कालीपीठ पर प्राप्त हुआ था।
कालीपीठ पुलिस द्वारा उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु कई बार प्रयास किया गया लेकिन वारंटी बहुत ही शातिर किस्म का होने के कारण पुलिस टीम से लगातार बचता रहा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाने से हमराह बल के रवाना होकर ग्राम देवलीकला पहुंचे वारंटी देवी सिह सौंधिया निवासी देवलीकला थाना कालीपीठ को, कालीपीठ पुलिस टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
05 साल पुराने प्रकरणो में स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक आर. आर. शुक्ला, स.उ.नि.रामगोपाल यादव, प्र आर 399 महेश कुमार ,आरक्षक 347 मुकेश ,आरक्षक 453 भागीरथ सिह का अहम योगदान रहा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.