यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़21सितम्बर*छापीहेडा पुलिस की अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी,
100लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी*
दिनांक 20/09/22 को पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी सनम बी खान से निर्देशन प्राप्त कर थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे द्वारा टीम गठित कर कंजर बस्ती मैं दबिश दी गई जहा अलग अलग आरोपियों से देशी हाथ भट्टी से बनी शराब जप्त की किट में लाई केन में उडेलकर एक लीटर के माप से अलग-अलग मापने पर 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब पायी गयी जिनका माप पंचनामा बनाया गया बाद अवैध रूप से 100लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 10000 रुपये रखे पाया गया जो जुर्म धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध का पाया जाने से जप्त शुदा माल 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक 34(2) आबकारी तथा तीन 34 आबकारी अधि. के अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹