रांची झारखंड28नवम्बर24*दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मर्डर केस..*
बेवफा बॉयफ्रेंड ने दूसरी GF से विवाह रचा… लिव-इन पार्टनर रह चुकी युवती के किए 50 टुकड़े, कुत्ते ने खोला राज
झारखण्ड मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ खूँटी जिले मे नरेश भैगरा नाम के बेवफा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका गाँगी कुमारी की हत्या करके लाश को 50 टुकड़ो मे काटकर फेंक दिया। खुलासा उस समय हुआ जब कुत्ते लाश के टुकड़ो को घसीटते नज़र आए। पुलिस ने लिव इन फ्रेंड नरेश को अरेस्ट करके जेल भेज दिया हैं।
युवती गांगी कुमारी हत्यारोपित प्रेमी नरेश के साथ कुछ दिनों पहले तक खूंटी में ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बाद में नरेश काम के सिलसिले में बेंगलुरु चला गया और युवती भी तमिलनाडु के त्रिचूर में जाकर काम करने लगी। गांगी वहां से नरेश को पैसे भी भेजती थी।इसी बीच नरेश का बेंगलुरु में एक अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गया, जिससे उसने शादी कर ली। दोनों को एक पुत्र भी है। इसकी जानकारी जब गांगी को मिली तो वह तमिलनाडु से बेंगलुरु पहुंची। वहां दोनों में काफी विवाद हुआ। फिर नरेश उसे समझा-बुझाकर बेंगलुरु से अपने साथ लेकर रांची के हटिया स्टेशन पहुंचा।यहां
More Stories
लखनऊ16अप्रैल25*सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए मांगी एनएसजी सुरक्षा
पूर्णिया बिहार 16 अप्रैल 25* मधुबनी उप-डाकघर में लूटपाट
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।