*ये साक्षी गुप्ता हैं. इनके चेहरे पर दिख रही ये मुस्कान इनके पिता ने दी है.* *साक्षी को धूम-धाम से बैंड-बाजा के साथ ससुराल से मायके लाया गया.*
दरअसल, साक्षी की शादी 28 अप्रैल 2022 को साक्षी गुप्ता की शादी सचिन कुमार नाम के युवक से हुई थी. सचिन झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है.
शादी के कुछ दिन बाद से ही साक्षी को प्रताड़ित किया जाने लगा. करीब एक साल बाद साक्षी को पता चला कि जिस शख्स के साथ उसकी शादी हुई है, उसने पहले से दो शादियां कर रखी हैं. उसके पांवों के नीचे की जमीन खिसक गई. इसके बावजूद साक्षी ने रिश्ते को संभालने की कोशिश की. जब उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा तब इन्होंने अपने घर में ये बात बताई. जहां इनके माता पिता ने इन पर सामाजिक दबाव बनाने की बजाय बेटी का साथ देने की सोची.
साक्षी के पिता ने ससुराल से बाकायदा बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली और उसे मायके वापस ले आए. मामला झारखंड के रांची का.
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली