October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मेरठ26अक्टूबर25*कमिश्नरी पार्क में 27 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन एवं विशाल गन्ना मूल्य वृद्धि महापंचायत होगी।

मेरठ26अक्टूबर25*कमिश्नरी पार्क में 27 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन एवं विशाल गन्ना मूल्य वृद्धि महापंचायत होगी।

मेरठ26अक्टूबर25*कमिश्नरी पार्क में 27 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन एवं विशाल गन्ना मूल्य वृद्धि महापंचायत होगी।

मेरठ*गन्ना मूल्य वृद्धि , स्मार्ट मीटर, एवं कृषि से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर मेरठ कलेक्ट्रेट स्थिति कमिश्नरी पार्क में 27 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन एवं विशाल गन्ना मूल्य वृद्धि महापंचायत होगी।
जिसमें गन्ना मूल्य में वृद्धि करवाने के लिए सरकार से मांग की जाएगी अतः इस विशाल धरना प्रदर्शन ओर महापंचायत में पहुंच कर किसान मजदूरों के हक अधिकारों की इस लड़ाई को मजबूत बनाने में हमारा सहयोग करें।
हमारी मुख्य मांगे
महंगाई को ध्यान में रखते हुए गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल हो

पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य घोषित हो

सभी शुगर मिल समय से शुरू हो

ऐसा कानून बनाया जाए जिससे किसान एक तरफ फसल डाले दूसरी तरफ उसका नगद भुगतान किया जाए

स्मार्ट मीटरों को तत्काल प्रभाव से बैन किया जाए

ग्रामीण क्षेत्रों में गलत आ रहे बिजली बिलों को गांवों में कैंप लगाकर तुरंत सुधार किया जाए

किसानों की जो बिजली आपूर्ति 10 घंटे की गई है उसे बढ़ा कर 15 घंटे किया जाए ओर अभी किसानों को 10 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही उसमें तत्काल प्रभाव से सुधार किए जाए।

पराली प्रबंधन के लिए किसानों को सुप्रीम कोर्ट व NGT के फैंसले के अनुसार 100 रुपये/क्विंटल का 2019 से रोका गया पूरा बोनस/सहायता तुरंत जारी की जाए एवम उपरोक्त आदेशानुसार बेलर, चॉपर सहित अन्य मशीनें/संसाधन तुरंत उपलब्ध करवाये जाएं ताकि किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर न होना पड़े।

वायु प्रदूषण के लिए अकेले किसान को ही जिम्मेदार ठहराए जाने की प्रवृति को रोका जाए, सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई विभिन्न रिपोर्टों/केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा फ़ाइल किये गए शपथपत्र के मुताबिक वायु प्रदूषण में किसान का योगदान महज 2-11 प्रतिशत ही है। प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बाकी लगभग 90 प्रतिशत सोर्सेज पर भी प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

DAP, यूरिया व अन्य उर्वरकों की फ़सल बिजाई से पहले ही उचित समय रहते पूरी फ़सल की जरूरत के मुताबिक पूर्व निर्धारित शेड्यूल बना कर उपयुक्त समय व निर्धारित मूल्य पर बिना टैगिंग के पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए व उर्वरकों की कालाबाजारी रोकी जाए।

स्थान – कमिश्नरी पार्क मेरठ
तिथि – 27 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार।
*समय सुबह 10 बजे।

*निवेदक*
*चौधरी नितिन बालियान*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
भारतीय किसान यूनियन
( आज़ाद )

शालिनी सिंह मसीह
प्रदेश अध्यक्ष
*भारतीय किसान यूनियन (आजाद)*

Taza Khabar