*मुम्बई29मई25*बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने विश्वनाथ मंदिर को दान में 1 करोड़ का चेक दिया है..!*
1. बुधवार रात उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। मंदिर के शिखर को नमन किया।
2. गर्भगृह में विधि-विधान से 10 मिनट तक विशेष पूजा की। दो ब्राह्मणों ने पूजन कराया।
3. आकाश को बाबा का प्रसाद, रुद्राक्ष की माला, बाबा का अंगवस्त्र और चंदन दिया।
4. पूजा करने के बाद आकाश अंबानी ने अर्चक को बंद लिफाफे में चढ़ावा और दक्षिणा भी दी।
5. उन्होंने कहा- बाबा का धाम अद्भुत है। दर्शन से मन को शांति मिलती है।
*जल्द ही पूरे परिवार के साथ आऊंगा। इससे पहले, 25 जून 2024 को, आकाश की मां नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ न्यास को एक करोड़ 51 लाख रुपए का दान दिया था।*
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*