मुम्बई26मार्च*विधायक बांगड़ के मुंह पर कालिक पोंछ देंगे!:- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई: दि (संवाददाता) बहुजन हृदय सम्राट एडवोकेट बालासाहेब अंबेडकर पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले सेना विधायक संतोष बांगर का सरेआम विरोध कर, मुंबई मे जहा दिखेंगे वहा मुह काला करणे की चेतावणी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रॅटिक के राष्ट्रीय महासचिव पॅन्थर डॉ राजन माकणीकर ने दि है!*
विद्रोही पत्रकार डॉ. माकणीकर ने आगे कहा, क्या शरीर में खून फैल गया, धमनियां बंद हो गईं और क्या दम घुटने से जीवन समाप्त हो गया? हमारा संपूर्ण जीवन डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की वजह से है! और हमारे जैसे अम्बेडकरवादी के रहते उनके वंशजों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक संतोष बांगड़ ने अपनी क्षमता से परे बयान दिया है।
ऍडव्होकेट बालासाहेब अंबेडकर पर लगाये आरोपों को 10 दिनों के भीतर प्रमाणित किया जाना चाहिए, या सार्वजनिक माफी मांगी जानी चाहिए, अन्यथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ता और पॅन्थर ऑफ् सम्यक योद्धा के पैंथर विधायक् संतोष बांगर मुंबई मे जहा भी दिखाई देंगे वहा उनका मुह काला करेंने की चेतावणी पॅन्थर माकणीकर ने दि।
देश के महानायकों और नायिकाओं या उनके वंशजों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंबेडकरवादी समुदाय बांगर जैसी पाखंडी विकृतियों को कुचलने की ताकत रखता हॆ इसलिये कोई भी ऐसी हिमाखत ना करे येह सलाह भी विद्रोही पत्रकार डॉ राजन माकणीकर ने दी ।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*