May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़25मार्च*शराब माफियाओं पर भाजपा पूर्व विधायक का बेतुका बयान*

राजगढ़25मार्च*शराब माफियाओं पर भाजपा पूर्व विधायक का बेतुका बयान*

राजगढ़25मार्च*शराब माफियाओं पर भाजपा पूर्व विधायक का बेतुका बयान*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
एक और जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व विधायक अमर सिंह यादव शराब माफियाओं के हित में बात कर रहे हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश में भाजपा के 2 साल कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा के पूर्व विधायक अमर सिंह यादव ने राजगढ मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कि इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा किया गए 2 साल में विकास कार्य गिनाए।

ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा शराब माफियाओं पर
2 साल में शराब माफिया के खिलाफ सख्ती भी दिखाई दी। वहीं दूसरी तरफ राजगढ़ में एक पत्रकार वार्ता के दौरान राजगढ के पूर्व विधायक अमर सिंह यादव से मीडिया द्वारा पूछा गया कि जहां मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार माफियाओं पर सख्त कार्यवाहियां की जा रही लेकिन वहीं देखने में आया हे की राजगढ़ जिले में शराब माफियाओं पर आखिर सख्त कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही । जिस पर राजगढ़ भाजपा के पूर्व विधायक अमर सिंह यादव ने बेतुका बयान देते हुए कहा अवैध शराब बेचने से उनकी रोजी-रोटी चलती है। शराब माफियाओं की इनकम ही उसी से होती है महीने का गुजारा उसी से चलता है।

बता दें कि राजगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है चाहे वह ग्राम दूधी की बात हो कटारिया खेड़ी की बात हो या फिर हुल खेड़ी की बात हो यहां पर बड़े पैमाने पर देसी विदेशी शराब बेची जाती है।
जिन पर कई बार पुलिस कार्रवाई तो करती है लेकिन सुबह शराब माफियाओं पर कार्रवाई होती है और शाम में फिर यहां पर शराब का कारोबार पनप जाता है।
जिसकी वजह से पूरी की पूरी कार्यवाही मात्र एक औपचारिकता बन कर रहा जाती हे और कार्यवाही होने के अगले ही दिन सिर्फ खबरों की सुर्खियां बनकर मामला वहीं खत्म हो जाता हे जिसका आजतक कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया l आखिर कब तक ओपचारिक कार्यवाहियां होती रहेगी या कभी उक्त शराब माफियाओं पर कोई स्थाई समाधान भी होगा यह तो आने वाला समय ही जवाब देगा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.