October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई19जून*अंधेरी उपचुनाव विधानसभा सीट से पॅन्थर डॉ. राजन माकणीकर की उम्मीदवारी निश्चित*

मुम्बई19जून*अंधेरी उपचुनाव विधानसभा सीट से पॅन्थर डॉ. राजन माकणीकर की उम्मीदवारी निश्चित*

मुम्बई19जून*अंधेरी उपचुनाव विधानसभा सीट से पॅन्थर डॉ. राजन माकणीकर की उम्मीदवारी निश्चित*

*मुंबई दि (संवाददाता) 166 अंधेरी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली खबर की, आरटीआई ऍक्टिव्हिस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता विद्रोही पत्रकार पैंथर डॉ. राजन मकानिकर की उम्मीदवारी पक्की हो गई है!*

दिल का दौरा पड़ने से जान गंवाने वाले शिवसेना विधायक रमेश लटके की सीट के लिए कई पार्टियां मेहनत कर रही हैं. शिवसेना कह रही है कि दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी को उम्मीदवारी दि जायेगी. भाजपा से मुरजी पटेल की उम्मीदवारी को अंतिम रूप दे दिया गया है समाजवादी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा जाएगा।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पॅन्थर डॉ. राजन ईश्वर माकणीकर की उम्मीदवारी पक्की हो गई है और अंधेरी विधानसभा क्षेत्र में अंबेडकर मतदाताओं की संख्या अधिक है. पॅन्थर माकणीकर अपने उग्र लेखन के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई डेवलपर्स और भ्रस्ट अधिकारीयो को बेनकाब किया है और गरीबों को न्याय दिलाया है।

उन्हें धम्म और पैंथर आंदोलनों में एक प्रमुख योगदानकर्ता माना जाता है। वह सभी जाती धर्मो के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं और उनका जनसंपर्क उत्कृष्ट हैं। उन्होने कई राजनीतिक और अराजकिय् भ्रष्ट लोगों की कुंडली सबूतों के साथ उजागर की है। दिवंगत विधायक रमेश लटके और विकासकर्ता विमल शाह भी अपवाद हैं। पैंथर आंदोलन की चरमपंथी गतिविधियों के कारण वे निडर और बे-खोफ होकर कार्य करते हैं।

संविधान के प्रचार और प्रसारक डॉ. माकनिकर की लोकप्रियता को देखते हुए इसे जीत की योजना बनाई जा रही है। छतरियां और किताबें बांटकर मतदाता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। माकनीकर जिस इलाके में रहते हैं, वह अंबेडकरवादियों का किला माना जाता है। पॅन्थर माकनिकर की उम्मीदवारी निश्चित रूप से विपक्ष के लिए सिरदर्द साबीत होगी।