मुम्बई06मई*विधायक रमेश लटके, अपने विकास कार्यों की समीक्षा कर ब्योरा दे । :- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई दि (प्रतिनिधि) अंधेरी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक रमेश लटके, अपने विकास कार्यो का जनता के सामने ब्योरा देणे की सुचणा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने सोशल मीडिया के जरिए की है।*
सामाजिक लढाऊ संगठन, सम्यक ऑफ पॅन्थर योद्धा के संस्थापक महासचिव डॉ. पैंथर राजन माकणीकर ने आगे कहा,
विधायक रमेश लटके ने अपने करियर में जो भी विकास कार्य किए हैं। विकास कार्यों के लिए किस निधी का इस्तेमाल किया और कहां किया गया, इसका सार्वजनिक तौर पर स्पष्टीकरण दे.
विधायक चुने जाने के बाद से उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में कितने दौरे किए हैं?
कोरोना काल में कोरोना पीडित कितने लोगों की मदद की?
कहां कितनी खाद्यान्न किट बांटी गई।
कितने कोरोना मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी और उनकी आर्थिक मदद की या सरकार से दिलवाई।
साथ ही कितने मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की मदत की गई, कितने मरीज अस्पताल में भर्ती किये।
कितने मरीजों को वेंटिलेटर दिल्वा दिया.
कैसे कोरोना ने पीड़ित परिवार की किस रूप में मदद की।
मतदार संघ के कोने-कोने का दौरा कर रोग प्रतिरोधक क्षमता की गोलियां, फल एवं पौष्टिक भोजन बांटा।
विद्रोही पत्रकार पैंथर डॉ. माकणीकर ने चेतावनी दी है कि विधायक रमेश लटके इन सभी सवालों के जवाब मतदाताओं को सार्वजनिक रूप से दें, अन्यथा उन्हें अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा दे घर बैठने की नसीहत डॉ. राजन माकणीकर ने दि।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।