मुम्बई03जुलाई*ब्राह्मण समाज की अवमानना, डेमोक्रॅटिक आरपीआई मे प्रवेश ले। पॅन्थर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई: दि (संवाददाता) यह बात सामने आई है कि किसी राजनीतिक दल द्वारा ब्राह्मण समुदाय का अपमान किया जा रहा है, यह सही नहीं है. ब्राह्मण कार्यकर्ता अपने सम्मान के साथ डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हों।* *ऐसी अपील पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पैंथर डॉ. राजन माकणीकर ने कि है।*
भारतीय रिपब्लिकन पार्टी का गठन विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के खुले पत्र की अवधारणा से हुआ था। डेमोक्रेटिक आरपीआई के रूप में आदरणीय विधायक टी. एम कांबले ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के सपने को पूरा करने के लिए पुनर्निर्माण किया और मराठवाड़ा-महाराष्ट्र राज्य में समाजवादी विचारों को विकसित करने के लिए काम किया और बौद्धों के अस्तित्व का निर्माण किया।
हालांकि आरपीआय डेमोक्रेटिक पार्टी ब्राह्मणवाद की कट्टर विरोधी है, लेकिन ब्राह्मण समाज विरोधी नहीं है। ब्राह्मण समाज को राजनीतिक अस्तित्व से वंचित करने वाले राजनीत दल को लात मार डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल होने की अपील पॅन्थर डॉ. राजन माकणीकर ने की है।
More Stories
पूर्णिया बिहार23जुलाई25* प्रशांत किशोर ने मोदी के मोतिहारी को मुंबई बनाने वाले बयान पर कसा तंज
मिर्जापुर23जुलाई25*अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी मीरजापुर की वर्तिका,
प्रयागराज23जुलाई25*प्रयागराज की निष्ठा केशरवानी का सलेक्शन अनुपमा सीरियल में हुआ*