मुम्बई01मई*छ. शिवाजी महाराज की समाधि महात्मा ज्योतीराव फुले जी ने खोजी.:- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई: दि (संवाद्द्दाता) छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि की खोज राष्ट्रपिता महात्मा क्रांतिबा ज्योतिराव फुले ने की। बल्की अन्य कोई व्यक्ती ने नही की, यह जानकारी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पैंथर डॉ. राजन माकणीकर ने दी।*
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने औरंगाबाद में एक जनसभा में कहा कि छत्रपति शिवाजी की समाधी की खोज लोकमान्य तिलक ने की थी। राज ठाकरे का येह कथन गलत है कि वह “उस” कथन का रिपाई डेमोक्रॅटिक द्वारा खंडन कर, राज ठाकरे इतिहास को गलत साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस् बात्
का भी निषेध किये जाने की बात डॉ. माकणीकर ने कहि।
डॉ. माकणीकर ने आगे कहा की,
यह येतिहासिक् सच है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि को राष्ट्रपिता महात्मा जोतिबा फुले ने दुनिया के सामने लाया है।
महात्मा जोतिबा फुले जी ने शिवराय पर आधुनिक युग का पहला पोवड़ा लिखा और शिव जयंती की शुरुआत की।
इस कारणवश् शिव समाधि और बालगंगाधर तिलक का समाधी से कोई लेना-देना नहीं है।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,