मुजफ्फरपुर14अगस्त25*राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मॉडल पंचायत के मुखिया बबिता देवी के घर पर E.D का छापा*
– Sponsored –
*संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
मुखिया के दरवाजे पर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
मुजफ्फरपुर: बिहार की बहुचर्चित व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मुजफ्फरपुर के मॉडल पंचायत विशनपुर बहनगरी की मुखिया बबीता देवी के यहां अचानक ED ने छापेमारी कर दी। बुधवार को अहले सुबह 6 बजे कई गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची ED अधिकारियों व सीआरपीएफ की टीम ने मुखिया बबीता देवी के घर को घेर लिया। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। लोग मुखिया के दरवाजे की तरफ भागते हुए चले आए, जिन्हें नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
बताया जाता है कि विशनपुर बहनगरी गांव के लोग अभी सोकर उठे ही थे कि ED की टीम आ धमकी। टीम ने मुखिया बबीता देवी के आवास को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धावा बोल दिया। मुखिया के घर को सुरक्षा घेरे में लेते हुए ED की टीम ने औपचारिक दस्तावेज दिखाने के बाद भीतर प्रवेश किया और छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।
घर के अंदर होती रही छापेमारी, दरवाजे पर जुटा ग्रामीणों का हुजूम
मॉडल पंचायत की मुखिया के घर में ईडी की कार्रवाई की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मुखिया के घर के बाहर जमा हो गए। वहीं ईडी की छापामारी की खबर मिलते ही मीडिया के कैमरे और रिपोर्टरों की भीड़ लगने से माहौल और गरमा गया। हालात यह हो गए कि मुखिया बबिता देवी के दरवाजे पर लगी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी, जबकि घर के अंदर ED के अधिकारी दस्तावेज खंगालने में लगे रहे।
मुखिया बबीता देवी घर पर ED की छापेमारी के दौरान बाहर खड़ी अफसरों की गाड़ियां व तैनात सुरक्षाकर्मी।
सुबह से शाम तक चलती रही ED की छापेमारी
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*