मुजफ्फरनगर8जून25*UP के मुज़फ्फरनगर मे पौते पर दादी के साथ रेप की कोशिश के इल्ज़ाम पर पुलिस पहुंच गई ।
CO ने मौक़े पर पहुंचकर जांच की।
80 वर्ष की दादी ने अपने पौते सूरज के खिलाफ पुलिस मे रेप के प्रयास की शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी युवक सूरज को हिरासत मे लिया। इस बीच दादी ने लिखकर दे दिया की वह कोई कार्यवाही नहीं चाहती? पुलिस की जाँच मे भी आरोप निराधार पाए गए।
इससे पहले आरोपी सूरज के पिता धीरज ने चौकी के भीतर अपनी माँ के पैर पकड़कर बेटे को माफ़ करने की गुहार लगाई। दादी ने माफ़ कर दिया। इसकी एक वीडियो भी आई है।
मामला मारपीट का बताया गया है। पौता दादी से माफ़ी नहीं माँग रहा था.. ऐसे मे गुस्से मे दादी पुलिस स्टेशन चली गई।
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने क्या आरोप लगाए थे….
‘पोता मेरे पास आकर लेट गया और फिर मेरे साथ गलत हरकत करने लगा। जब मैंने शोर मचाया तो बहू आई और उसने पोते को देख लिया। इस दौरान पोते ने मुझे गिरा दिया और मेरे मुंह को दबाकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। हमारे परिवार की बात थी। लेकिन उसने बहुत गलत किया।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*