April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर24जनवरी2023*बुढ़ाना थानाप्रभारी बृजेश कुमार शर्मा बहुत ही अच्छे और शानदार ढंग से काम करते हुए अपराधियों व चोरों पर अंकुश लगा रहें*

मुजफ्फरनगर24जनवरी2023*बुढ़ाना थानाप्रभारी बृजेश कुमार शर्मा बहुत ही अच्छे और शानदार ढंग से काम करते हुए अपराधियों व चोरों पर अंकुश लगा रहें*

मुजफ्फरनगर24जनवरी2023*बुढ़ाना थानाप्रभारी बृजेश कुमार शर्मा बहुत ही अच्छे और शानदार ढंग से काम करते हुए अपराधियों व चोरों पर अंकुश लगा रहें*

*उप निरीक्षक जय सिंह भाटी ने चोरी की घटना को खोलकर चोर को किया गिरफ्तार कर माल किया बरामद*

तस्लीम बेनकाब

मुज़फ्फरनगर।बुढ़ाना थानाप्रभारी बृजेश कुमार शर्मा बहुत ही अच्छे और शानदार ढंग से काम करते हुए अपराधियों व चोरों पर अंकुश लगाये हुए ओर अपने अधीनस्थों को पूरी तरह एक्टिव मोड पर रखें हुए जिसका यह परिणाम रहा कि बुढ़ाना पुलिस मुस्तैदी के साथ सफलतापूर्वक अपने गुडवर्क को सफल अंजाम दे रही हैं। आज भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक और गुड वर्क को अंजाम देते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है उप निरीक्षक जयसिंह भाटी व उनकी टीम ने चोरी के अभियोग का किया सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है।
वगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के निर्देशन में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा आज 01 चोर अभियुक्त को फूड पोईण्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 बोल्ट खोलने की मशीन मय गोटी, 01 ट्रक की टयूब एमआरएफ कम्पनी की, 02 मोटरसाईकिल टयूब एमआरएफ कम्पनी की, 05 कार टयूब एमआरएफ कम्पनी की, 03 पेंच, 02 गोटी, 01 हथौडा व 01 खुदाल आदि सामान बरामद किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.01.2023 को वादी समशेर पुत्र जमील निवासी कुरथल थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 21/22.01.2023 की रात्रि को उसकी टायर पंचर की दुकान में चोरी की घटना कारित की गई है। तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 23.01.2023 को चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त संजीव पुत्र रामपाल नि0 ग्राम अटाली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजीव पुत्र रामपाल नि0 ग्राम अटाली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।बरामदगी 1. 01 बोल्ट खोलने की मशीन मय गोटी।
2. 07 टयूब एमआरएफ कम्पनी की(विभिन्न प्रकार के वाहनो की)।
3. 03 पेंच, 02 गोटी, 01हथौडा, 01 खुदाल।

About The Author

Taza Khabar