May 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर24जनवरी2023*खतौली पुलिस ने डकैती के अभियोग में 33 वर्षों से मफरूर वांछित व 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर24जनवरी2023*खतौली पुलिस ने डकैती के अभियोग में 33 वर्षों से मफरूर वांछित व 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर24जनवरी2023*खतौली पुलिस ने डकैती के अभियोग में 33 वर्षों से मफरूर वांछित व 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार।

*बदमाश चाहे जहां छुप जाए लेकिन वह खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार व कस्बा चौकी प्रभारी मोहित चौधरी की नजरों से नहीं बच पाएगा*

*होनहार व कुछ अलग कर गुजरने वाले थानाप्रभारी संजीव कुमार व चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी की नजरों से 25 हजारी ईनामी बदमाश नही बच पाया और गया जेल*

*खतौली पुलिस ने डकैती के अभियोग में 33 वर्षों से मफरूर वांछित व 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र भी किया बरामद*

तस्लीम बेनकाब

मुज़फ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व कस्बा खतौली चौकी प्रभारी मोहित चौधरी शांतिप्रिय एवं अनुभावी ओर इनामी बदमाशो को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ते हैं व शांति सद्भावना सोहार्द की एक भी एक मिशाल भी माने जाते हैं तथा अपराध पर तो लगाम कस ही रहें हैं साथ ही ऐसे ऐसे अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं जो 40 साल से वांछित 25 हजारी इनामी बदमाश हो आखिर ऐसे ईनामी बदमाश थानाप्रभारी संजीव कुमार व चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी जैसे होनहार कुछ कर गुजरने वालो की नजरों से कैसे बच सकते हैं कहते है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं वाकई में खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार व कस्बा चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने यह साबित करके दिखा दिया है कि वाकई में इनामी बदमाश चाहे जहां छुप जाए लेकिन वह इनकी नजरों से नहीं बच पाएगा ऐसे ही एक 25 हजारी इनामी अपराधी को खतौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।आज थाना खतौली पुलिस द्वारा डकैती के अभियोग में 33 वर्षों से मफरूर वांछित व 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संजीव सुमन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा आज 01 शातिर अभियुक्त को मेरठ रोड ब्लाँक से आगे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 312/1985 धारा 395/397/412 भादवि में मफरूर वांछित व 25 हजार का ईनामी अपराधी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 27.10.1985 को वादी श्री राजकुमार पुत्र प्रभु (बस परिचालक) द्वारा लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि थाना खतौली क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा बुलन्दशहर डिपो की रोडवेज बस की सवारियो के साथ डकैती की घटना कारित की गई है। तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त करतार पुत्र कर्मसिंह निवासी दक्षिणी पट्टी थाना दौराला मेरठ को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। अभियुक्त मु0अ0सं0 312/1985 में मा0 न्यायालय से जमानत पर बाहर आया हुआ था तथा मा0 न्यायालय की आदेशिकाओ का लगातार उल्लघन करते हुए समय पर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुआ। अभियुक्त करतार उपरोक्त को मा0 न्यायालय द्वारा मफरुर घोषित कर दिया गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम करतार पुत्र कर्मसिंह निवासी दक्षिणी पट्टी थाना दौराला मेरठ।गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास 01. मु0अ0स0 312/1985 धारा 395/397/412 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
02. मु0अ0स0 41/23 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।बरामदगी का विवरण-01 चाकू नाजायज।

About The Author

Taza Khabar