July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर20जून24*आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने नशा विरोधी पखवाड़े पर अधीनस्थों व लोगों को दिलाई सपथ*

मुजफ्फरनगर20जून24*आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने नशा विरोधी पखवाड़े पर अधीनस्थों व लोगों को दिलाई सपथ*

मुजफ्फरनगर20जून24*आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने नशा विरोधी पखवाड़े पर अधीनस्थों व लोगों को दिलाई सपथ*

*हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगे व अपने साथियों व जान पहचान वालों को भी जागरूक करेगें:आबकारी अधिकारी*

*शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी होता प्रदूषित*

तस्लीम बेनक़ाब

मुज़फ्फरनगर। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने आज से शुरू हिने वाले नशा विरोधी पखवाडा के दौरान विशेष जागरूकता सत्र कार्यक्रम के अवसर पर अपने कार्यालय के प्रागण में समस्त आबकारी स्टॉंफ एवं अन्य लोगो को नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति आम जन मानस को जागरूक करने व कभी स्वंय नशीले पदार्थ का सेवन ने करने तथा ने किसी को कराने के लिये शपथ दिलायी और इस अवसर पर आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि नशा एक गंभीर समाजिक बुराई है तथा नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है,नशे के लिये घातक मादक दवाओं और पदार्थो का उपयोग नही करना चाहिए और जहरीले और नशीले पदार्थो से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से व्यक्ति को शारीरिक,मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है और आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने सपथ दिलाते हुए कहा कि हमें अहसास है कि हमारे देश में,विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और ये चिंता का विषय है।हम शपथ लेते है कि हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे।हम यह वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।हम प्रत्येक व्यक्ति, विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली पदार्थो व दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन-यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके।आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगे।इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी व आबकारी निरीक्षक बिन्द्रेश कुमार व आबकारी निरीक्षक महेश नंदन लाल व पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.