November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुंबई07सितम्बर*स्लम पुनर्वास योजना के तहत पात्र! कौन हैं रमेश लटके?*

मुंबई07सितम्बर*स्लम पुनर्वास योजना के तहत पात्र! कौन हैं रमेश लटके?*

(पॉकेट नंबर ५, परिशिष्ट 2- क्रमांक ६३९)
मुंबई07सितम्बर*स्लम पुनर्वास योजना के तहत पात्र! कौन हैं रमेश लटके?*

*मुंबई दि (संवाददाता) स्लम पुनर्वास योजना के तहत परियोजना में आरटीआई से समझा गया कि रमेश लटके नाम के व्यक्ति की योग्यता साबित हो गई है. कौन हैं यह रमेश लटके? शिवसेना विधायक विधायक तो नही??*

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर द्वारा आरटीआई से प्राप्त सरकारी दस्तावेज में पाया गया है कि पॉकेट नं. ५, परिशिष्ट २, क्र. ६३९ रमेश लटके के नाम से सिद्ध किया गया है।

अनुबंध के प्रावधानों (पृष्ठ संख्या ३०, खंड ४.१) के अनुसार, विकासकर्ता ने सर्वेक्षण किया और झोपड़ी मालिक के दस्तावेजों से मूल परिशिष्ट तैयार किया और इसे निगम को जमा कर दिया। ३९१ तारीख १०/०२/१९९९ को यह परिशिष्ट नं. २ स्वीकृत किया गया। यह पता चला है कि इन सभी योग्य झोपड़ी मालिकों के दस्तावेज विकासकर्ता के पास हैं और उन्होंने उन्हें निगम को जमा नहीं किया है।

इस मुद्दे की तह तक जाए तो अगर यह व्यक्ति एक ऐसा व्यक्ति है जो जनप्रतिनिधि है तो ऐसे जनप्रतिनिधि के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा होगा और एसआरये परियोजना के मूल झोपड़ी धारकों के लिए फ्लैट दिलाने आरपीआय डेमोक्रॅटिक पार्टी उचित कदम उठाय उठायेगी। ऐसे डॉ. माकणीकर ने कहा।

जनता उन्हें सबक सिखाएगी जो सत्ता में हैं और लोगों के हितों की सेवा नहीं करते हैं, लेकिन रिपाई डेमोक्रेटिक पार्टी इस बात की शिकायत विधान सभा और परिषद के मा. अध्यक्ष महोदय एवं मुख्यमंत्री, विरोधी पक्ष नेता को दि जायेगी, येह बात डॉ राजन माकणीकर व कॅप्टन श्रावण गायकवाड नामक दो पँथरो मे सोसिएल मीडिया से बात करते हुआ कही हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.