मुंबई ०6 अगस्त भवन्स कॉलेज की नंदिनी माकणीकर ने 91.16 प्रतिशत के साथ 12वीं पास की
मुंबई: दि (संवाददाता) मुंबई के भवंस कॉलेज में पढ़ने वाली नंदिनी राणी राजन माकणीकर ने 12वीं साइंस 91.96 फीसदी अंकों के साथ पास की है।
जैसा कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अपने स्कूली जीवन में 18 घंटे अध्ययन करते थे, वैसे ही नंदिनि अपने जीवन में अधिक समय पढ़ने के लिए समर्पित कर रही हैं और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रेरणा लेकर आपणे दादा दिवंगत रिपब्लिकन डेमोक्रेटिक नेता ईश्वर कांबले माकणीकर की इच्छापूर्ती के लिये ऊनको शैक्षिक श्रद्धांजलि दि है।
नंदिनी की दादा लताताई एवं उसके माता-पिता ने अकादमिक स्वतंत्रता दी थी ताकि वह पढ़ सके।
विद्रोही पत्रकार व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर और भीमकन्या रानी ताई की कन्यारत्न चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य को आकार देगी और वह समाज में गरीब रोगियों की सेवा करने की इच्छुक हैं। नंदिनी माकणीकर हमारे प्रतिनिधी से बात करते हुये कहा।
विश्व विख्यात धम्मगुरु पूज्य भदंत विशुद्धानंद बोधी महाथेरा, पूज्य भदंत मैत्रेयघोष अयूपाल, पूज्य भदंत शीलबोधि, भंते कश्यपली और शेकडो धम्मगुरुवो के साथ रिपाई नेता कनिष्क कांबळे ने नंदिनी को आशिष दिया। नंदिनी की सफलता की हर तरफ सराहना हो रही है, शुभकामनाओं और बधाईयों की बौछार हो रही है।
More Stories
मथुरा3दिसम्बर24*शादियों में बाल मजदूरी करा रहे ठेकेदार
मथुरा3दिसम्बर24**यातायात नियमों के पालन से ही दुर्घटनाओं में आएगी कमी: शैलेष कुमार पाण्डेय *
मथुरा3दिसम्बर24*बार एसोसिएशन ने मनाया अधिवक्ता दिवस,पांच नवीन अधिवक्ताओं को बैंड पहनाकर किया सुशोभित