मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मीरजापुर16मई2024*79 लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु सपा का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न।
मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के चुनाव केन्द्रीय कार्यालय कान्हा मैरेज लान में सपा का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे समाजवादी विचारधारा के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पार्टी ले लोगो को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रत्यासी रमेश चंद्र बिंद ने कहा कि यहां से दो बार सांसद बनी अनुप्रिया पटेल और दोनो बार ही केन्द्रीय मंत्री बनी पहली बार स्वस्थ मंत्री और दूसरी बार वाणिज्य उद्योग मंत्री लेकिन विकास की बात करे तो यदि किसी को हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज होता है, तो हॉस्पिटल से सीधे रेफर कर दिया जाता है। जब अपने जिले की स्वस्थ व्यवस्था नहीं ठीक कर सकती तो देश की क्या करेंगी। बूथ सम्मेलन में भीड इस कदर थी जैसे कि कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा हो।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*