मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:8 मार्च 25 *अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी का चला हंटर*
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश पर कछवा में अवैध खनन की सूचना पर उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने खनन अधिकारी और थाना कछवा की पुलिस टीम के साथ अचानक पहुंचे और ताबड़तोड़ कार्यवाही की। अचानक छापेमारी से 2_3 डंफर वाले फ़रार हो गए तथा 2 डंफर और 1 जेसीबी पकड़ में आ गए। बाकी विधिक कार्यवाही थाना कछवा थाने में समाचार लिखे जाने तक जारी थी। अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*