मिर्जापुर30जून24*शास्त्री ब्रिज का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
शास्त्री ब्रिज का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सुरक्षा मानको दृष्टिगत रखते हुए शास्त्री ब्रिज से भारी वाहनो(लोडेड/खाली) के साथ ही हल्के कामर्शियल माल वाहक वाहनों (जैसे-पिकअप,मैजिक/अन्य 3-4 पहिया कामर्शियल वाहन) का भी आवागमन अग्रिम आदेश तक प्रतिबन्धित किया गया था । *शास्त्री पुल का सुरक्षा मूल्यांकन करने के उपरान्त हल्के कामर्शियल वाहनो (जैसे-पिकअप,मैजिक/अन्य 3-4 पहिया कामर्शियल वाहन) व विद्यार्थियों के आवागमन की समस्याओं के दृष्टिगत स्कूली बसों का भी आवागमन शास्त्री सेतु से चालू* किया जा रहा है तथा *_अन्य वाहनों का आवागमन पूर्व की भाँति अग्रिम आदेश तक प्रतिबन्धित रहेगा ।_*
आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाये रखने में सहयोग करें ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है