मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:28 फरवरी 25 *जवानों के कल्याणर्थ स्थापित बैंक ऑफ़ बदौड़ा के ATM का उद्घाटन*
आज दिनांक 28 *फ़रवरी* 2025 को वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर मे पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर विकास कुमार वैद्य एवं छेत्रिय प्रबंधक बैंक ऑफ़ बदौड़ा गंगा सिंह चौधरी एवं मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ़ बदौड़ा राजीव कुमार की गरिमामय उपस्थिति मे वाहिनी मुख्य द्वारा गेट नम्बर-2 पर जवानों के कल्याणर्थ स्थापित बैंक ऑफ़ बदौड़ा के ATM का उद्घाटन किया गया, उद्घाटन के दौरान शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह, सहायक शिविरपाल दिवाकर राय एवं BOB बैंक से आए कर्मी एवं वाहिनी के अधिकारी/जवान उपस्थित रहें। यह जानकारी विनय कुमार शाखा 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी!
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*