मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:27 मार्च 25 *8 साल पूरे हो गये प्रदेश बदहाल जनता बेहाल*
*मिर्जापुर 27 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपने 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है भाजपा सरकार की विगत 8 वर्ष की नाकामियों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर प्रेस वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी मिर्जापुर आए हुए थे मिर्जापुर को एक भी उद्योग घोषणा उन्होंने नहीं पीतल उद्योग भी बन्द के कगार पर है भाजपा सरकार में आए दिन हत्या लुट हो रही है कोई भी बीजेपी सरकार में सुरक्षित नहीं है चाहे वह महिला हो युवा हो या व्यापारी आए दिन हत्या हो रही है संजीव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश नौजवान बेरोजगार है महंगाई आसमान छू रही है किसान का बुरा हाल हुआ है जब से भाजपा की सरकार आई है आम जनता परेशान हुई है इस सरकार में सिर्फ जाति और धर्म को बढ़ावा मिला है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है*
*संजीव सिंह ने कहा कि* उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कुशासन के 8 साल पूरे हो गये हैं प्रदेश बदहाल है जनता बेहाल है और सरकार अपनी आत्ममुग्धता में खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है आंकड़ों की बाजीगरी कर योगी जी सच को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं मगर प्रदेश में व्याप्त अराजकता, सुशासन, जंगलराज्य उनके हर झूठ को बेनकाब कर रहा है हम इस योगी सरकार से आठ सवाल पूछते हैं जिनके जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है।
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।