November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर24फरवरी24*रानीकर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरपालिका मिर्जापुर मनाया गया वार्षिकोत्सव समर्पण।*

मिर्जापुर24फरवरी24*रानीकर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरपालिका मिर्जापुर मनाया गया वार्षिकोत्सव समर्पण।*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर24फरवरी24*रानीकर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरपालिका मिर्जापुर मनाया गया वार्षिकोत्सव समर्पण।*

आज नगर के बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित अति प्रतिष्ठित रानीकर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम”” समर्पण “” का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की मुख्यअतिथी पद्मश्री से सम्मानित किए जाने वाली लोकविधा कजरी की गायिका उर्मिला श्रीवास्तव रही ।विद्यालय के बच्चो ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया ।आज इस विद्यालय का वार्षिक समारोह देखकर ऐसा लगा कि इस विद्यालय का कार्यक्रम किसी मायने में कांवेंट स्कूल से कम नही है।बच्चो ने नारी शक्ति,राम भक्ति के गीत,बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ,बीर शिवाजी के गीत एवं नाटक से लोगो का मन मोह लिया ।इतनी सुंदर प्रस्तुति देख अभिभावकों , अतिथियों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी,शिक्षक जैनेंद्र सिंह,मंजुला,सुमन सिंह एवम बच्चो की खूब सराहना किए। सभी बच्चो के अभिभावकों ने कार्यक्रम में बड़चड़ कर उत्साह पूर्वक सम्मलीत हुए। कार्यक्रम में खंडशिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ए आरपी वीर भानु सिंह,नागेंद्र,शिवकुमारी,राजीव पांडे, नगर पालिका के भारी संख्या शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहेमुख्य अतिथि पदमश्री उर्मिला जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा की बेसिक का यह विद्यालय इतना सुन्दर है कार्यक्रम देखकर मंत्रमुग्ध हु।विद्यालय की प्रधानध्यपिका मधुरिमा तिवारी ने सभी अभिभावकों ,आए अतिथियों विद्यालय के शिक्षको का स्वागत एवम आभार प्रकट किया ।

Taza Khabar