मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर23मई24*दौलत सिंह पटेल ने किया छानबे में जनसंपर्क,कहा कोई नही है टक्कर में*
लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सभी पार्टियां कमर कस ली है। आज जनपद के विकास खंड छानबे के भटेवरा, बिरोही,विजयपुर,डेरवा, गैपुरा आदि दर्जनों गांव में अपना दल कमेरावादी के कद्दावर प्रत्यासी दौलत सिंह पटेल ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किए। पत्रकार वार्ता में बताया की दौलत सिंह पटेल भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है।हमारे टक्कर में कोई नही है।उन्होंने कहा की अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों के हित में छनवर में बिजली और पानी पहुंचाने की प्राथमिकता होगी। वही ग्रामीणों का कहना था की दौलत सिंह पटेल काफी पुराने नेता है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*