मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 *भव्य श्रृंगार किया गया लोहंदी महावीर का।
मिर्जापुर के लोहंदी महावीर (हनुमान जी) का हुआ भव्य श्रृंगार किया गया भक्तों की लाइन लगी रही।, इस दौरान भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया। भक्तों को प्रसाद वितरण भी लगातार किया जा रहा था। भक्त दर्शन पूजन करके आनंदित हो रहे थे। मन्दिर के पुजारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि पंडित राम गुलाम जो मानस के प्रथम ब्यास कहे जाते हैं उनको हनुमान जी ने दर्शन दिया था और आज उनकी 52 वी पुस्त के द्वारा और जानता के सहयोग से श्रृंगार पूजन किया जा रहा है।
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना महावन मे महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर एवं जागरूक*
रोहतास14अक्टूबर25* शिवानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार*