September 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर21जून24*कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड*

मिर्जापुर21जून24*कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर21जून24*कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड*

मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर नगर के सिटी क्लब स्थित सभागार में “प्रथम वर्षगाँठ समारोह” का आयोजन किया गया। जहां नपाध्यक्ष द्वारा पिछले एक साल में नगर में किए गए तमाम विकास कार्यों की रिपोर्ट कार्ड को सबके सामने पेश किया।उन्होंने बताया की पिछले एक वर्ष में जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत करते हुए नगर के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने का प्रयास किया है।नगर के सबसे ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर की दशकों से बिगड़ी घड़ी को बदला गया।इसके साथ ट्राई कलर लाइट के साथ उसके सुंदरीकरण का कार्य भी किया गया। प. दिन दयाल आदर्श पंचायत योजना के अंतर्गत बरौंधा से लेकर ओझलापुल तक तीन सौ प्रकाश स्तंभ लगवाए गए है,पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इंडियन बैंक से हुए समझौते और सहयोग से नगर पालिका के डिजिटलीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।पूरे प्रदेश में यह पहली नगर पालिका होगी जो डिजिटल होगी।नगर के लोगो को घर बैठे टैक्स एवं अन्य संबंधी कार्य ऑनलाइन ही हो जायेंगे।आज ट्रायल रन में पांच लोगो ने ऑनलाइन ही अपने गृहकर और जलकर का भुगतान कर इसकी शुरुवात की है।नगर के विभिन्न वार्डो में लगभग नौ किलोमीटर सड़को का मरम्मत कार्य कराया गया है।नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए विभिन्न वार्डो में पैतीस सीट सार्वजनिक शौचालय,महिलाओं के दस सीट पिंक शौचालय एवं अड़तालिस सीट मूत्रालय भी बनवाए गए।जिससे नगर और बाहर से आने वालो लोगो सुविधा मिल सके और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को पूरा किया जा सके।इसी तरह नगर में अमृत योजना के अंतर्गत अटल पार्क,बावनवीर पार्क एवं इंदिरा गांधी पार्क का सुंदरीकरण कराया गया।कूड़े के निस्तारण के लिए नगर में छः एमआरएफ सेंटर प्रस्तावित है,जिसमे तीन बनकर तैयार हो गया है और तीन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
आगामी योजनाओं में नगर क्षेत्र में फ्री वाई फाई सुविधा, डिजिटल लाइब्रेरी की समुचित व्यवस्था, नगर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा, नगर के परंपरागत उद्योग को पुनः बुलंदियों पर पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.