मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आज तक
मिर्जापुर2मई24*भगवान राम की महिमा पर व्याख्यान*त्रिवेणी संस्था द्वारा 5 मई को होगा कार्यक्रम*
–
मिर्जापुर। अध्यात्म, साहित्य एवं संस्कृति के प्रति समर्पित त्रिवेणी संस्था के तत्वावधान में ‘राम का नाम ही महान है, ध्यान से मिलता परम आनन्द है’ विषयक वार्ता-कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बालनाथ आश्रम, बरकछा के महंत धर्मराज महाराज होंगे।
उक्त सन्दर्भ में संस्था के अध्यक्ष रवींद्र पांडेय, एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम पांच मई को नगर के बरियाघाट स्थित सिटी लॉन में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों के साथ पर्यावरण अनुकूलता पर किए गए उनके महान कार्यों पर मुख्य वक्ता प्रकाश डालेंगे। इस क्रम में किसी प्रकार की जानकारी के लिए व्यक्त की गई जिज्ञासाओं का समाधान मुख्य वक्ता करेंगे। श्री पांडेय ने कहा कि बौद्धिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध त्रिवेणी संस्था को पुनः सक्रिय किया गया है।
–
*रवींद्र पांडेय, अध्यक्ष, मिर्जापुर*
–
More Stories
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*
मथुरा19जुलाई2025* मथुरा पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व मथुरा वृन्दावन को जाम मुक्त करने हेतु चलाया अभियान