October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:16दिसम्बर24*उजाड़ी करण के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी*

मिर्जापुर:16दिसम्बर24*उजाड़ी करण के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:16दिसम्बर24*उजाड़ी करण के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी*

बथुआ तिराहे पर हुई रेहड़ी पटरी विक्रेताओं की पंचायत,पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का उल्लंघन करके उजाड़ी करण के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी।

आज दिनांक 16/12/2024 को मीरजापुर स्टेशन के नजदीक बथुआ तिराहे पर हाकर्स ज्वांइट एक्शन कमेटी की तरफ से बैठक आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से पथ-विक्रेता अधिनियम 2014 के बारे में कमेटी के हरिश्चंद्र बिंद ने लोगों को जानकारी दी और बताया कि, किसी भी जगह के दुकानदारों को हटाने के 30 दिन पहले नोटिस जारी किया जाता है,नगर विक्रय समिति (TVC) के साथ बैठक होती है,और तब तक नहीं हटाया जाएगा जब तक कि वैसी ही जगह न उपलब्ध करा दिया जाए जहां क्रेता-विक्रेता का मिलन होता है। मीरजापुर में जिस तरह से गैर-कानूनी तरीके से अतिक्रमण के नाम पर पथ विक्रेताओं को उजाड़ा जा रहा है उससे साफ है कि सरकारी कर्मचारी केन्द्रीय कानून का गंभीरता से नहीं ले रहें हैं।

Taza Khabar