मिर्जापुर से कमला कान्त पांडेय की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:14नवम्बर24*ध्वस्तीकरण आदेश को एक वर्ष से ज्यादा समय हुआ लेकिन बाबा का बुलडोजर खामोश*
जहां एक तरफ अवैध निर्माण को लेकर के योगी सरकार सख्त है वही एक साल होने के बावजूद भी अभी तक अवैध अनधिकृत निर्माण पर नहीं चल पाया बाबा का बुलडोजर मामला नगर के तेलियागंज स्थित अवैध रूप से बने वी मार्ट का है। इस अवैध निर्माण को लेकर के दुर्गा बाजार निवासी आशीष गुप्ता ने आज एक पत्रक सिटी मजिस्ट्रेट को दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बने वी-मार्ट को गिराने का आदेश वि0वि0प्रा0 मिर्जापुर द्वारा दिनांक 04/09/2023 दिया गया था परंतु एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के कारण उक्त आदेश का पालन अभी तक नहीं किया गया है और ना ही अवैध निर्माण को ध्वस्तु कराया गया है। आगे आशीष गुप्ता ने बताया कि विपक्षी सुशील कुमार सत्ता पक्ष का नेता होने तथा राजनेताओं से संबंध होने के कारण सभी बड़े अधिकारी उसके दबाव में आकर चुप बैठे हैं आगे आशीष गुप्ता ने बताया कि इस बात की सारी जानकारी अध्यक्ष आयुक्त, उपाध्यक्ष जिलाधिकारी, सचिव नगर मजिस्ट्रेट को है। इसके बावजूद भी ध्वस्तीकरण अभी तक नहीं कराया गया। ध्वस्तीकरण आदेश होने के बावजूद भी उस स्थल के पीछे कानून को ताकपर रखकर खुलेआम बिना अनुमति व बिना नक्शा के अवैध निर्माण कराया जा रहा है। आगे आशीष गुप्ता ने कहा कि क्या बाबा का बुलडोजर सिर्फ गरीबों के लिए है या इन जैसे भूमाफियाओं के लिए भी है। अब देखना यह है की ध्वस्तीकरण आदेश होने के बावजूद भी क्या बाबा का बुलडोजर इन अवैध निर्माण पर चलेगा या सिर्फ गरीबों को रौंदा जाएगा।

More Stories
उत्तर प्रदेश 12 जनवरी 26 * मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन के सुभारम्भ। ..
लखनऊ 7 जनवरी 26*व्यापारियों की प्रदेश कार्यसमिति की 8 को बैठक*
अयोध्या 31दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें