मिर्जापुर14दिसम्बर23*डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल*
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौसा में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल मिर्जापुर में चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के चेन्दुली गांव निवासी 35 वर्षीय आसाराम पुत्र लालता प्रसाद कोल और विद्या शंकर आउटसोर्स के माध्यम से रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग का काम करते हैं बीते मंगलवार की रात ड्यूटी थी जिस कारण दोनों युवक रात भर काम करने के बाद सुबह 6:30 बजे के लिए बाइक पर सवार होकर रवाना हुए लेकिन इससे पहले कि वह अपने गांव पहुंचते शाहपुर चौसा में हाईवे पर झपकी लगने के कारण डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर गए जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में चल रहा था।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।