मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर:13 अगस्त 25 *🇮🇳हर घर तिरंगा अभियान–2025*🇮🇳
पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक–पीएसी–ll–554(01)–2025/907 दिनांक 11.08.2025 के अनुपालन में आज दिनांक 13 *अगस्त* 2025 को 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर में सेनानायक नैपाल सिंह (IPS) की उपस्थिति में *हर घर तिरंगा अभियान–2025* के अंतर्गत *तिरंगा रैली* का आयोजन किया गया। आमजनमानस में देशप्रेम की भावना को बढ़ाने, देश के प्रति सदैव ईमानदारी एवं निष्ठा से कर्तव्यों का पालन करने, देश सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने, हर घर तिरंगे का व्यापक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई।
तिरंगा रैली में सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह,सहायक शिविरपाल दिवाकर राय , प्रभारी दलनायक ड्यूटी दल रुदल सरोज एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*पूर्णिया जिले के अमोर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की विशालजन सभा