November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर13जून24*खरीफ रोपाई के लिए उपलब्ध कराए पानी*जिलाधिकारी ने कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश*

मिर्जापुर13जून24*खरीफ रोपाई के लिए उपलब्ध कराए पानी*जिलाधिकारी ने कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर13जून24*खरीफ रोपाई के लिए उपलब्ध कराए पानी*जिलाधिकारी ने कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश*

मीरजापुर 13 जून, 2024- जनपद में खरीफ सीजन के लिए किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ खरीफ फसल की सिंचाई हेतु रोस्टर एवं बांध में जल स्तर की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लाक बार खरीफ की रोपाई एवं पानी की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में उपनिदेशक कृषि डाॅ विकेश पटेल ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में सामान्यतः 20 से 22 जून 2024 तक नर्सरी की बुवाई एवं 10 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक धान की रोपाई की जाती है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता लघु डाल मीरजापुर एवं सिरसी प्रखंड चुनार को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त समयानुसार खरीफ फसल के लिए पानी की उपलब्धता बनाए रखी जाए तथा नहरों के संचालन के लिए रोस्टर की जानकारी किसानों को भी पहले से दी जाए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि घरों में दिए गए कनेक्शन के सत्यापन के लिए ग्राम प्रधानों पर अनावश्यक रूप से दबाव न बनाया जाए। उन्होंने सभी कार्य संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि डाॅ विकेश पटेल, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Taza Khabar