मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर12मई2024*मदर्स डे पर मां के द्धारा हार्डवेयर के शोरूम का भव्य उदघाटन*
मिर्जापुर। नगर स्थित बथुआ तिराहा के पास रुद्रा कालोनी के नजदीक इनाया ट्रेडर्स की दुकान का उद्घाटन शोरूम के मालिक विजय केशरी की मां सुधा केशरी ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन श्यामसुन्दर केसरी और परिवारीजन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
दुकान के मालिक विजय केशरी ने बताया कि दुकान खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो हार्डवेयर का समान खरीदने के लिए जगह जगह भटकना पड़ता है वो एक ही शोरूम में मिल जायेगा हमारे यहां सस्ते दाम में अच्छी कम्पनी के सारे समान उपलब्ध है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक