मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आज तक
मिर्जापुर04अप्रैल24*भारतीय जानता पार्टी नगर पश्चिमी के द्धारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया*
आज दिनांक 04/04/2024 को भारतीय जनता पार्टी के नगर पश्चिमी अध्यक्ष भावेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन लालडिग्गी स्थित आशीर्वाद भवन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि नगरपालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी , विधानसभा प्रभारी राजकुमार जायसवाल, विधानसभा संयोजक लल्लूराम मोदनवाल , मण्डल प्रभारी एवं ज़िला मंत्री कौशल श्रीवास्तव , ज़िला कार्यसमिति सदस्य चन्द्रांशु गोयल , पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष राजकुमारी खत्री, ज़िला मंत्री गौरव उमर एवं हेमंत त्रिपाठी , कार्यक्रम के संयोजक एवं नगरउपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा पिंकी सिंह , क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा गोविंद प्रसाद बिंद , कार्यक्रम संचालक एवं नगर पश्चिमी महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह एवं संतोष जायसवाल, नगर मंत्री एवं कार्यक्रम सहसंयोजिका दीपा उमर , नगर कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम सहसंयोजक गोपाल अग्रवाल एवं शिवशंकर जायसवाल, नगर उपाध्यक्ष रुपेश यादव , हर्षित खत्री , सूरज निषाद , सुरेश जायसवाल , नगर मंत्री सुमन बिंद , धीरज सोनकर , विकास गुप्ता , नीलांश दुबे , ओमप्रकाश मौर्य , नगर मीडिया प्रभारी शशांक जायसवाल एवं नगर सह-मीडिया प्रभारी पुनीत मिश्रा इत्यादि लोग सम्मिलित रहें ।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं