May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर02मार्च24*जीएसटी कार्यालय स्थानांतरित होने के विरोध में कर अध्वक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी।

मिर्जापुर02मार्च24*जीएसटी कार्यालय स्थानांतरित होने के विरोध में कर अध्वक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी।

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर02मार्च24*जीएसटी कार्यालय स्थानांतरित होने के विरोध में कर अध्वक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी।

*जीएसटी राज्य सरकार के जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर जंगली क्षेत्र में स्थानांतरण के विरोध स्वरूप लगातार दुसरे दिन कर अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार सहित धरना प्रदर्शन जारी*

*आंदोलन में व्यापारियों का भी मिला साथ। जीएसटी के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) को दिया गया पत्रक*

2 मार्च, मीरजापुर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य जीएसटी कार्यालय को नगर सीमा से बाहर पर्सिया (देवरहा बाबा आश्रम के पास) क्षेत्र में स्थानांतरित करने के विरोध में नगर के तीनों कर बार एसोसिएशन (कर अधिवक्ता एसोसिएशन, टैक्सेशन बार एसोसिएशन और विंध्य टैक्स बार एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वावधान में कर अधिवक्ताओं ने लगातार दुसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर शिवाला महन्त स्थित राज्य जीएसटी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। आज के आंदोलन में अधिवक्ताओं को विभिन्न व्यापारिक संगठनों का भी साथ मिला। कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि वो किसी भी कीमत पर राज्य जीएसटी कार्यालय को जंगली क्षेत्र में जहां न अधिवक्ता सुरक्षित रह पायेंगे, न व्यापारी सुरक्षित रह पायेंगे और न अधिकारी सुरक्षित रह पायेंगे, स्थानांतरित नही होने देंगे। सभी वक्ताओं ने जिला प्रशासन सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि इस तरह के स्थानांतरण के निर्णय पर अधिवक्ताओं और व्यापारियों को विश्वास में नही लिया जो पुरी तरह से निंदनीय है।आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों ने जीएसटी के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन), मीरजापुर मंडल दिनेश कुमार दुबे को ज्ञापन भी सौंपा।
साथ ही अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों ने इस आंदोलन को चरण बद्ध तरीके अपनी मांग पुरी होने तक लगातार जारी रखने का निर्णय लिया है।
आंदोलन में अधिवक्ताओं की तरफ से टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अमित श्रीवास्तव, विंध्य टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हौसिला द्विवेदी, कुलदीप खंडेलवाल,सुरेंद्र सिंह, कृष्ण कांत गुप्ता, राम जी, धर्मेन्द्र साध, अनिल कुमार, संजीव श्रीवास्तव, इरशाद अहमद, शिव कुमार शुक्ल, सौरभ श्रीवास्तव, कृष्णानंद, राजेश गुप्ता, अनूप कुमार, दीपक जायसवाल, कुश मिश्रा,अंकुर श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम दास, गुंजन कुमार, बृजेश कुमार चतुर्वेदी, मनोज सिंह, निलय सिंह, रविन्द्र प्रकाश सिंह, संजय कुमार गुप्ता, रुपेश कुमार,कमल मिश्रा सहित पचासों लोग सम्मिलित थे । कार्यक्रम में डिबीए अध्यक्ष संजय उपाध्याय भी सम्मिलित हुए।
साथ ही व्यापारियों की तरफ से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता भगवती प्रसाद चौधरी,उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपचंद जैन, जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सलिल पाण्डेय , उधोग व्यापार मंडल के मंडलीय सचिव राजेन्द्र जैन,जिला अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार, व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद चौधरी, शत्रुघ्न केसरी, लल्लू राम मोदनवाल,अमित श्रीनेत्र, रामबाबू वर्मा, चंद्रांशु गोयल, आनन्द तिवारी, मनोज खंडेलवाल, मोहन अग्रवाल इत्यादि लोगों ने समर्थन करते हुए संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने जबकि संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज मैनी ने किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.