मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर: 7नवम्बर24 *संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया।
मिर्जापुर में आज व्रती महिलाओं द्वारा संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया। आज छठ पर्व का तीसरा दिन है. नहाए-खाए और खरना के बाद इस महापर्व में आज संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिय जाता हैं। इस दिन पहले भगवान सूर्य और छठी मैय्या की विधिवत पूजा की जाती है. फिर शाम के समय अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। कहते हैं कि इस दिन सूर्य देव की उपासना से संतान प्राप्ति, संतान की रक्षा और सुख समृद्धि का वरदान मिलता है। इस महापर्व पर प्रशासन व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एडीएम वित्त राजस्व और अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मुस्तैदी से लगे रहे। आइए आपको छठ पर्व के तीसरे दिन की पूजन विधि और संध्या अर्घ्य दिखाते हैं।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।