मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर : 5 सितम्बर 2024 *थाना पड़री क्षेत्र के अन्तर्गत लगातार बेखौफ छिनैती*
जनपद मीरजापुर थाना पड़री के क्षेत्रा अंतर्गत 02/09/2024 शाम 8 बजें रामकुमार मौर्य राजस्व निरीक्षक चुनार तहसील से आटो से उतरकर घर जाते समय मोहन पहाड़ी, कनौरा रोड पर अग्यात मोटरसाइकिल सवार उचको ने मोबाइल सेट हाथ से छिन कर हुए फरार तोसवां व लोकापुर थाना पड़री मीरजापुर के रामकुमार मौर्य वर्तमान समय तहसील चुनार में राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत है । दिनांक 02.09.2024 को तहसील चुनार से सरकारी कार्य निपटाकर आटो द्वारा घर आने के लिए मोहन पुर पहाड़ी पर 8.15 बजे रात्रि उतरकर कनौरा रोड पर पैदल आ रहा था इसी बीच दो बाइक सवार उचक्को ने मोबाइल सेट हाथ से झपटकर फरार हो गये। प्रार्थी इसकी तहरीर थाना पड़ी पर दिया है परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। प्रार्थी के मोबाइल से शासकीय कार्य संपादित किया जा रहा था जो वर्तमान समय मे शासकीय कार्य बाधित हो गया है इसके पूर्व भी ग्राम – तोसवां के निवासी मनीष मौर्य स्व० सुखराम मौर्य तथा ग्राम-लोकापुर के निवासी त्रिलोकी प्रजापति का भी मोबाइल उचक्को द्वारा मोहन पुर पहाड़ी पर छिनैती की गई। चोरो व उचक्को व लुटेरो का हौसला बुलंद है। दिनांक-02.09.2024 का प्रकरण मिडिया में भी प्रकाशित हुआ है जिसकी छायाप्रति साथ में संलग्न है। मोहन पुर पहाड़ी के आस पास के गांव में शाम ढलते ही लोगो को हाइवे से कनौरा रोड पर आने जाने मे भय व्याप्त है। क्याकि आये दिन यहां छिनैती हो रही है पुलिस प्रशासन निष्क्रिय है।।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,