August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में जलाभिषेक*

मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में जलाभिषेक*

वाराणसी से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में जलाभिषेक*

मिर्जापुर*आज श्रावण मास के पावन अवसर पर आखिल भारतीय गोंड आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में महादेव के आदि स्वरूप एवं गोंड आदिवासी के ईष्ट देव जय बड़ादेव के प्राचीनतम मंदिर में शीतला घाट से गंगा जल भर कर अपने इष्ट देव बड़ादेव का जलाभिषेक किया गया इस भव्य पद यात्रा एवम जलाभिषेक कार्यक्रम में वाराणसी क्षेत्र के सभी सगा जन उपस्थित रहे। बताते चले कि अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के बैनर तले बड़ा देव स्थल, गोदौलिया बड़ा देव मंदिर में एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर शीतला घाट से पवित्र जल लेकर बड़ा देव मंदिर में जलाभिषेक किया गया।
इस पावन अवसर पर मैं संजय कुमार गोंड अपनी धर्मपत्नी माया गोंड के साथ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज गोंड सहित हमारे सगा समाज के अनेक सम्माननीय सदस्य शामिल हुए।
जिनमें मुख्य रूप से मोहन गोंड , संजय गोंड , शोभनाथ ,मुन्ना लाल ,मदन ,मोहन, प्रदीप गोंड, अमरनाथ गोंड,मुन्नालाल गोंड,राजेश कुमार गोंड,छेदी गोंड,निर्मला गोंड,
लालजी राम गोंड,राज कुमार गोंड, राकेश सिंह मरावी,सुक्कू मरावी,विशाल गोंड,हार्दिक गोंड, साधना गोंड,अभिलाष देवी,हिंदू राज धुर्वे,राजकुमार गोंड,दिलीप कश्यप,ललिता देवी,प्रतिभा सिंह गोंड एवं उनके पति विकास सिंह गोंड, बिना गोंड

सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर बड़ा देव जी की प्रतिमा पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की तथा मंदिर में बड़ा देव जी की नई मूर्ति की स्थापना भी की। यह आयोजन समाज की एकता, परंपरा और आस्था का अद्भुत प्रतीक बना।

Taza Khabar