मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर : 26 अगस्त 2024 *सार्वजनिक सरकारी खड़ंजे पर दबंगों द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण प्रशासन मौन*
जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र के ग्राम सभा भटेवरा में सरकारी चक रोड खरंजे मे दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है और ग्रामीणों ने 112 नंबर बुलाया गया था लेकिन विपक्षी आशीष गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता नहीं मान रहा है और ग्रामीणों का कहना है कि मना करने पर धमकी दे रहा है कि जो उखाड़ना हो खा लो हम खड़ंजे को उखाड़ कर उस पर निर्माण कर रहे हैं जो करना हो कर लो और खरंजे को उखाड़ कर बना लिया गया ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व लेखपाल और 112 नंबर पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई ग्रामीण हुए परेशान आने-आने के लिए हो रही है समस्या और ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन सरकारी चक रोड पर अधिग्रहण किया जा रहा है गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा कराया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग विवाद नहीं करना चाहते और रास्ते से कब्जा हटाने की अधिकारियों से अपील किया जा रहा है अधिकारी सुन नहीं रहे हैं
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*