मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 23 सितम्बर 24 *CM योगी का मिर्ज़ापुर में बड़ा बयान*
आज मिर्ज़ापुर के गोपालपुर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित किया जिसमे उनका कहना था कि मैं सिर्फ यही पूछना चाहूंगा,भगवान राम के मंदिर के लिए हमको क्यो 500 वर्षो का इंतज़ार करना पड़ा,ऐसी स्थिति पैदा हुई,क्यो प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को तोड़ कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था??…इसका कारण एक ही है,और निवारण भी एक ही है,बंटे थे,इसलिए कटे थे,इसीलिए फिर कहूंगा बंटना मत,एकजुट रहिये,डबल इंजन की सरकार आपके हर सुख दुख में प्रतिबद्धता से खड़ी है l
मुख्यमंत्री इसके बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किए और विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया।

More Stories
नई दिल्ली 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मौसम की खबर। ..
लखीमपुर 21 जनवरी 26 * शहर के राजगढ़ वार्ड में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी उजागर । ..
कानपुर 21 जनवरी 26 * विनायक ट्रेडर्स में लगी आग. …