मिर्जापुर से कमला कान्त की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:: दिनांक : 06/12/2024 में बिना टेंडर कराए ही कार्य कराया जा रहा है
मिर्जापुर में सिरसी बांध प्रखंड मिर्जापुर के खण्ड
प्रथम खण्ड
द्वितीय खण्ड
तृतीय खण्ड
चतुर्थ खण्ड
पंचम खण्ड
में पहले टेंडर निकाल कर उसको निरस्त कर दिया गया जो कि बिना टेंडर कराए ही उसको अपने चहते ठेकेदार को काम दे दिया गया है को की बात करने पर बोलते हैं कि हमारी मर्जी हम जिसको चाहे टेंडर दे जिसको चाहे न दे इसमें छोटे ठेकेदार बेचारे मारे जाते जिसमें आधा काम करते हैं आधा काम किए बिना ही पैसा ठेकेदार व अधिकारी मिल कर गमन कर जाते हैं सरकार से यही निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही करे ।।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार